ब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप

बच्चों से पहले शिक्षकों के मिड डे मील खाने पर बवाल, BPSC टीचर ने हेडमास्टर की कर दी पिटाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Aug 2024 08:43:49 PM IST

बच्चों से पहले शिक्षकों के मिड डे मील खाने पर बवाल, BPSC टीचर ने हेडमास्टर की कर दी पिटाई

- फ़ोटो

DESK: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से शिक्षकों और हेडमास्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जहां मैनाटाड़ प्रखंड के पूर्वी पकुहवां स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान प्रिंसिपल और बीपीएससी सहायक शिक्षक आपस में ही भिड़ गए। मारपीट की घटना में हेडमास्टर घायल हो गये हैं। 


उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जाता है कि छात्रों से पहले शिक्षकों ने एमडीएम खा लिया था जिसका विरोध करना हेडमास्टर को भारी पड़ गया। एमडीएम का विरोध करने से गुस्साएं बीपीएससी सहायक शिक्षकों ने हेटमास्टर को इस कदर पीटा कि वो घायल हो गये। घटना गुरूवार की है जब हेड मास्टर सतेंद्र कुमार और सहायक शिक्षक सुनील कुमार के बीच मारपीट हो गयी। इससे नाराज छात्रों ने बेतिया मैनाटाड़ मुख्य पथ  को विद्यालय के सामने जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने छात्रों को समझा-बूझाकर जाम को खत्म कराया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। 


जिसके बाद बच्चे स्कूल में गये। मिली जानकारी के अनुसार मध्यांतर के समय सहायक शिक्षक सुनील कुमार सहित तीन-चार अन्य शिक्षक खाना खा रहे थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार आये और बोले कि पहले छात्र-छात्राओं को खाना खा लेने दीजिए उसके बाद आप लोग खाना खाईयेगा। उन्होंने सहायक शिक्षकों के छात्रों से पहले खाना खाने का विरोध किया। इसी पर सहायक शिक्षक सुनील कुमार आग-बबूला हो गया और प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार से भिड़ गये। मारपीट के दौरान प्रधानाध्यापक को मुंह पर गंभीर चोटें आई और ब्लड निकलने लगा। आनन-फानन में हेडमास्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनका इलाज शुरू किया गया। 


वही बच्चों के सड़क जाम करने और स्कूल में हंगामे को लेकर काफी संख्या में अभिभावक भी स्कूल में पहुंच गये। सहायक शिक्षक सुनील कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक की पिटाई किये जाने से अभिभावक नाराज हो गये। उन्होंने आरोपी शिक्षक सुनील कुमार की जमकर धुनाई  कर दी। किसी तरह मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने सहायक शिक्षक सुनील कुमार को आक्रोशित अभिभावकों से बचाया। वही विद्यालय के छात्र रिजवान आलम , समीर आलम ,श्याम कुमार, छात्रा निशा कुमारी,रंजीत कुमार, नूर आलम ने बताया कि विद्यालय में संसाधनों का घोर अभाव है। भीषण गर्मी में पंखा नहीं रहने के चलते भारी परेशानी होती है। शौचालय काफी गंदा रहता है। जिसके कारण छात्रों को खेतों में जाना पड़ता है। पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नसीब नहीं होता है। 


वही बीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी हमें भी मिली है। मैं विद्यालय जा रही हूं। मामले की जांच कर जो भी दोषी शिक्षक होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा। विद्यालय में यह मारपीट का मामला कहीं से बर्दाश्त योग्य नहीं है। उधर विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे द्वारा डीपीओ स्थापना को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट