ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट

बच्चों से पहले शिक्षकों के मिड डे मील खाने पर बवाल, BPSC टीचर ने हेडमास्टर की कर दी पिटाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Aug 2024 08:43:49 PM IST

बच्चों से पहले शिक्षकों के मिड डे मील खाने पर बवाल, BPSC टीचर ने हेडमास्टर की कर दी पिटाई

- फ़ोटो

DESK: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से शिक्षकों और हेडमास्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जहां मैनाटाड़ प्रखंड के पूर्वी पकुहवां स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान प्रिंसिपल और बीपीएससी सहायक शिक्षक आपस में ही भिड़ गए। मारपीट की घटना में हेडमास्टर घायल हो गये हैं। 


उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताया जाता है कि छात्रों से पहले शिक्षकों ने एमडीएम खा लिया था जिसका विरोध करना हेडमास्टर को भारी पड़ गया। एमडीएम का विरोध करने से गुस्साएं बीपीएससी सहायक शिक्षकों ने हेटमास्टर को इस कदर पीटा कि वो घायल हो गये। घटना गुरूवार की है जब हेड मास्टर सतेंद्र कुमार और सहायक शिक्षक सुनील कुमार के बीच मारपीट हो गयी। इससे नाराज छात्रों ने बेतिया मैनाटाड़ मुख्य पथ  को विद्यालय के सामने जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने छात्रों को समझा-बूझाकर जाम को खत्म कराया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। 


जिसके बाद बच्चे स्कूल में गये। मिली जानकारी के अनुसार मध्यांतर के समय सहायक शिक्षक सुनील कुमार सहित तीन-चार अन्य शिक्षक खाना खा रहे थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार आये और बोले कि पहले छात्र-छात्राओं को खाना खा लेने दीजिए उसके बाद आप लोग खाना खाईयेगा। उन्होंने सहायक शिक्षकों के छात्रों से पहले खाना खाने का विरोध किया। इसी पर सहायक शिक्षक सुनील कुमार आग-बबूला हो गया और प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार से भिड़ गये। मारपीट के दौरान प्रधानाध्यापक को मुंह पर गंभीर चोटें आई और ब्लड निकलने लगा। आनन-फानन में हेडमास्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनका इलाज शुरू किया गया। 


वही बच्चों के सड़क जाम करने और स्कूल में हंगामे को लेकर काफी संख्या में अभिभावक भी स्कूल में पहुंच गये। सहायक शिक्षक सुनील कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक की पिटाई किये जाने से अभिभावक नाराज हो गये। उन्होंने आरोपी शिक्षक सुनील कुमार की जमकर धुनाई  कर दी। किसी तरह मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने सहायक शिक्षक सुनील कुमार को आक्रोशित अभिभावकों से बचाया। वही विद्यालय के छात्र रिजवान आलम , समीर आलम ,श्याम कुमार, छात्रा निशा कुमारी,रंजीत कुमार, नूर आलम ने बताया कि विद्यालय में संसाधनों का घोर अभाव है। भीषण गर्मी में पंखा नहीं रहने के चलते भारी परेशानी होती है। शौचालय काफी गंदा रहता है। जिसके कारण छात्रों को खेतों में जाना पड़ता है। पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नसीब नहीं होता है। 


वही बीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी हमें भी मिली है। मैं विद्यालय जा रही हूं। मामले की जांच कर जो भी दोषी शिक्षक होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा। विद्यालय में यह मारपीट का मामला कहीं से बर्दाश्त योग्य नहीं है। उधर विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे द्वारा डीपीओ स्थापना को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट