DESK : एक पिता के सामने उसके ही बेटे की कुछ युवकों द्वारा चाकू मारकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. लोगों ने बताया कि घायल हालत में युवक को पास के अस्पताल में ले जाया गया था. बाद में उसे तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट भी किया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां युवक के पिता सदमे में हैं वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना दिल्ली के आदर्श नगर इलाके की है. मृतक की पहचान आदर्श नगर निवासी जयपाल के 20 वर्षीय बेटे देव प्रिया के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त जयपाल बाइक से कहीं जा रहा था. तभी उनकी टक्कर एक छोटे हाथी से हो गई, और उनका झगड़ा होने लगा. इसके बाद छोटा हाथी वाला चला गया और उसी वक्त कुछ लड़के वहां आये और जयपाल से झगड़ा करने लगे.
इसके बाद जयपाल ने फोन करके अपने बेटे देव प्रिया को बुला लिया. इस दौरान वहां झगड़ा बढ़ गया था, और वहां मौजूद लड़कों ने देव प्रिया पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. देव प्रिया की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद पुलिस ने कत्ल का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में 6 आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया. पकड़ में आये आरोपियों के नाम, साहिल, अन्नू, देवेन्द, सत्यवीर, आकाश और अनुराग है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है.