अयोध्या में इस बार खास होगी दिवाली, 5 लाख दीप से जगमग होगी रामनगरी

अयोध्या में इस बार खास होगी दिवाली, 5 लाख दीप से जगमग होगी रामनगरी

AYODHYA : दिवाली के मौके पर इस बार रामनगरी अयोध्या पहले से ज्यादा जगमग दिखेगी। अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर इस साल 5 लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे। इस आयोजन के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। 

खास बात यह है कि इस बार अयोध्या के सभी सरकारी इमारतों के साथ-साथ पुलिस थानों को भी दीपों से सजाया जाएगा। सरकारी स्तर पर दीपोत्सव के आयोजन के साथ-साथ लगभग दो लाख दीप भी आम लोगों के सहयोग से जलाए जाएंगे।

अयोध्या में दिवाली के मौके पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव के लिए राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने राम की पैड़ी का निरीक्षण किया है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा है कि दीपोत्सव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है और इस बार का आयोजन ऐतिहासिक होगा।