नालंदा में विवाहिता का मर्डर, अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने ली जान

नालंदा में विवाहिता का मर्डर, अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने ली जान

NALANDA : नालंदा जिले से इस वक़्त एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना चंडी थाना क्षेत्र के डीह गांव की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी जब पत्नी को लगी तो उसने इसका विरोध किया. मामले को लेकर अक्सर दोनों में कहासुनी होती रहती थी. आज फिर पत्नी के द्वारा विरोध जताए जाने के बाद पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. 


इधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.