1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Feb 2021 10:24:27 AM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : इस वक़्त की बड़ी खबर कटिहार जिले से समे आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हालांकि इस एक्सीडेंट में कई अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी भी बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ है. दुर्घटना पोठिया थाना क्षेत्र के समेली खैरा बहियार के समीप हुई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ऑटो और ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें पूर्णिया से बैंड पार्टी बाजा कर लौट रहे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सभी मृतकों की पहचान की जा चुकी है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को हिरासत में ले लिया है और ड्राइवर का पता लगाने में जुट गई है. मृतक सभी लोग कुर्सेला थाना क्षेत्र के बसुहार मजदिया गांव के रहने वाले थे और शादी विवाह में बैंड पार्टी का काम करते थे वहीं घायलों में सभी लोग फलका भंगहा के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. मामले की जांच की जा रही है.