कोरोना के खौफ के बीच पटना में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Mar 2020 08:15:37 AM IST

कोरोना के खौफ के बीच पटना में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी पटना में अब स्वाइन फ्लू में भी दस्तक दे दी है. शुक्रवार को  पटना में स्वाइन फ्लू के तीन नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद स्वाइन फ्लू से पीडित लोगों की संख्या 6 हो गई है. 

यह सभी मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. पटना के एनएमसीएच स्थितआरएमआरआई की वायरोलॉजी लैब में इन मरीजों का टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक गायघाट, दूसरा मचछरहटा और तीसरा हरनौत का रहने वाला है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है,जिसे इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है. 


कोरोना वायरस के बीच स्वाइन फ्लू का संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में अगर इजाफा हुआ तो यह सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द साबित होगा. आरएमआरआई के निदेशक डॉ पी दास ने बताया है कि कोरोनावायरस के नमूनों की जांच के लिए भी उनके यहां इंतजाम है और इसी जांच के क्रम में कभी-कभी स्वाइन फ्लू का वायरस डिटेक्ट हो जाता है. स्वाइन फ्लू अक्सर इंसानों में जानवरों से संक्रमण के दौरान फैलता है. जिन मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है वह कोरोनावायरस का टेस्ट कराने आरएमआरआई पहुंचे थे. दोनों वायरस के लक्षण करीब-करीब एक जैसे हैं, लिहाजा टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस की जगह स्वाइन फ्लू की पहचान की गई है.