RANCHI: रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनजाति आयोग का सदस्य बनाया है। यह पद केंद्रीय राज्य मंत्री के समकक्ष है। इसे लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दें कि वो बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी भी हैं।
समीर उरांव को लोकसभा का टिकट दिए जाने के बाद आशा लकड़ा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा झारखंड में होने लगी। लेकिन आज बीजेपी ने प्रदीप वर्मा के नाम पर मुहर लगा दी। जिसके बाद आशा लकड़ा के राज्यसभा जाने की चर्चा बंद हो गयी। आशा लकड़ा को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनजाति आयोग का सदस्य बनाया है।