PATNA : जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए बिल का भले ही जेडीयू ने विरोध किया हो लेकिन खुद नीतीश कुमार को अपनी पार्टी के अंदर से इस बात की सलाह मिलने लगी है कि पार्टी अनुच्छेद 370 पर अपने स्टैंड को लेकर पुनर्विचार करें।
जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि वह अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए बिल को लेकर पार्टी के स्टैंड पर पुनर्विचार करे।
अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश और बिहार की जनता के साथ जम्मू कश्मीर और लद्दाख की जनता की भावना सर्वोपरि है लिहाजा उस को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाना चाहिए।