PATNA : आर्टिकल 370 को हटाए जाने का सांकेतिक विरोध करना जेडीयू की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है। जेडीयू ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A को हटाए जाने का विरोध तो किया लेकिन संसद में विधेयक और प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग नहीं की। पार्टी के इस रवैया से नाराज एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने मोर्चा खोल रखा है।
https://youtu.be/CF53tqbQMsA
मंगलवार को बलियावी ने कहा था कि वह अंतिम सांस तक आर्टिकल 370 को हटाए जाने का विरोध जारी रखेंगे। उनके इस बयान के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने बयान में संयम बरतने की नसीहत दी थी लेकिन आरसीपी सिंह के समझाने का बलियावी पर उल्टा असर पड़ा है। बलियावी ने आरसीपी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनकी हैसियत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि कौन क्या बोल रहा है, इसे मैं नहीं जानता। बलियावी ने कहा है कि हमारे नेता नीतीश कुमार है बाकी किसी के बोलने का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। बलियावी ने आरसीपी सिंह को जवाब देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार उन्हें बेहतर बता सकते हैं कि बलियावी कौन है। फर्स्ट बिहार झारखंड से एक्सक्लूसिव बातचीत में बलियावी ने आरसीपी सिंह पर जमकर हमला बोला है। संवाददाता गणेश सम्राट ने जेडीयू एमएलसी से बातचीत की.
हालांकि आरसीपी सिंह ने भी बलियावी को यह कहा है कि हम सबके नेता नीतीश कुमार ही हैं और बलियावी बताएं जेडीयू की सदस्यतता अभियान के लिए बलियावी ने अबतक क्या किया है.
पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट