आर्थिक पैकेज की तरफ टकटकी, बिहार के फुटपाथी दुकानदारों को राहत की उम्मीद

आर्थिक पैकेज की तरफ टकटकी, बिहार के फुटपाथी दुकानदारों को राहत की उम्मीद

PATNA : पीएम के बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के एलान के बाद बिहार के डेढ़ लाख से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पीएम के पैकेज का बिहार के संगठित औऱ असंगठित क्षेत्र के लाखों मजदूरों और दुकानदारों को लाभ मिलेगा।


पटना के 22 से 25 हजार दुकानदारों को इसका लाभ मिलेगा। इनमें साढ़े बारह हजार दुकानदारों का सर्वेक्षण किया गया है।नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया( नासवी) के मुताबिक पीएम के पैकेज से बिहार के डेढ़ लाख दुकानदारों को लाभ मिलेगा।जिनमें 80 हजार दुकानदार सर्वेक्षित हैं।


राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह के मुताबिक बिहार में सवा करोड़ राशन कार्ड धारी हैं। इनमें से ज्यादातर संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। उनके संगठन के अनुमान के मुताबिक 35 से 40 लाख अप्रवासी मजदूर हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान 18 लाख मजदूरों ने राज्य सरकार के एलान का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। साल 2008 से बिहार में मजदूरों के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है। इसके तहत 20 लाख मजदूर रजिस्टर्ड हो चुके हैं।