1st Bihar Published by: CHANDAN Updated Wed, 16 Jun 2021 07:08:38 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां कोर्ट में पेशी के दौरान दो कैदी फरार हो गये। इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास की है। बताया जाता है कि एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तार किए गये दो आरोपियों को पुलिस जगदीशपुर थाना से आरा कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी तभी जीरो माइल के पास हथकड़ी छुड़ाकर दोनों फरार हो गये। दोनों कैदियों के फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी लेकिन फरार दोनों कैदियों का पता नहीं चल सका। फिलहाल फरार दोनों कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।