1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Jun 2021 07:21:34 AM IST
- फ़ोटो
ARARIYA : इस वक़्त एक बड़ी खबर बिहार के अररिया जिले से सामने आ रही है जहां एक महिला की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि उसके पति ने उसकी हत्या की और मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आसपास के लोग मृतका के घर के पास भीड़ लगाये खड़े हैं. वहीं, परिजनों द्वारा आरोपी पति की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
घटना नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र के हनुमाननगर वार्ड नंबर 3 की है. मृतक महिला की पहचान अरविंद यादव की पत्नी बिंदा देवी (30) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, आपसी विवाद में मृतका के पति ने पहले मारपीट की. पत्नी ने विरोध किया तो उसे मारकर फरार हो गया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फुलकाहा थानेदार हरेश तिवारी ने बताया कि मायके वालों के बयान पर मृत महिला के पति अरविंद यादव पर FIR दर्जन कर लिया गया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.