आरा में दारोगा की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

आरा में दारोगा की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

ARA : इस वक्त एक ताजा खबर आरा से सामने आ रही है. जहां एक दारोगा की मौत हो गई है. एसआई की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. दारोगा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


घटना भोजपुर जिले के बड़हरा थाना की है. जहां बड़हरा थाना में पदस्थापित SI हरेराम राय की मौत हो गई है. दारोगा हरेराम राय कई दिनों से बीमार चल रहे थे. गुरूवार को अचानक हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दारोगा हरेराम राय बक्सर जिले के चिल्हौर गांव के रहने वाले थे. जिनकी पोस्टिंग आरा में हुई थी.


दारोगा की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. साथी पुलिसकर्मी काफी दुःखित हैं. एसआई की मौत की खबर उनके परिजनों को दी गई है. बताया जा रहा है कि उनके परिजन आरा पहुंच रहे हैं. फिलहाल सदर अस्पताल में डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.