1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Mar 2020 11:51:59 AM IST
- फ़ोटो
ARA: पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए गई हुई थी. इस दौरान ही अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. घटना बिहियां थाना क्षेत्र के महावीर स्थान के पास की है.
अपराधी के पैर में लगी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस अपराधी दानी यादव को गिरफ्तार करने के लिए गई थी, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस के जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लगी है.
अपराधी को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के बाद उसको सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. उसके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि दानी यादव ने बिहिया समेत कई इलाकों में दहशत मचाया था. जिससे लोग परेशान थे. पुलिस को दानी को कई कांडों में तलाश थी. जैसे ही उसके बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने रेड मारी. लेकिन बचने के लिए पुलिस को ही निशाना बनाने लगा.