आरा में जनशताब्दी एक्सप्रेस का इंजन फेल, अप मेन लाइन पर परिचालन बाधित

आरा में जनशताब्दी एक्सप्रेस का इंजन फेल, अप मेन लाइन पर परिचालन बाधित

ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी  एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की सूचना मिल रही है. ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना से मंडुआडीह जा रही थी तभी आरा स्टेशन के होम सिग्नल के पास ट्रेन के इंजन में तकनिकी खराबी आ गई. 


ट्रेन नंबर 15126 पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना से 05: 15 में अपने निर्धारित समय पर चली थी. महज एक घंटे के भीतर आरा होम सिग्नल पर पहुंचते ही गाड़ी के इंजन में तकनिकी खराबी आ गई. जिसके बाद ट्रेनों को तकरीबन आधा घंटे तक आरा होम सिग्नल पर खड़ा रहना पड़ा. जिसके कारण पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंट्रल रुट का अप लाइन में परिचालन बाधित हो गया. 


मिली जानकारी के मुताबिक तकनिकी खराबी आने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी रोक दिया. जिसके बाद चालक ने आरा स्टेशन मास्टर को इंजन फेल होने की जानकारी दी. सूचना पर रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. फौरन कर्मचारियों ने इंजन में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया. जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए आरा स्टेशन से रवाना हुई. इस तरह अप मेन लाइन क्लियर होने पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.