आरा में दर्दनाक हादसा, लॉकडाउन में ट्रक से घर जा रहे 2 मजदूर की मौत, 2 की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: K.K.SINGH Updated Tue, 05 May 2020 10:49:10 AM IST

आरा में दर्दनाक हादसा, लॉकडाउन में ट्रक से घर जा रहे 2 मजदूर की मौत, 2 की हालत नाजुक

- फ़ोटो

ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां दर्दनाक हादसे में दो मजदूर की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि  अनाज लदे ट्रक से  झारखंड के गोड्डा के रहने वाले चार मजदूर यूपी के बनारस से लौट रहे थे. लॉकडाउन के कारण वाहन नहीं मिलने से सभी मजदूर अनाज लदे ट्रक की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे थे.

जैसे ही ट्रक कोईलवर पुल पहुंची , पुल के बैरियर में ठोकर लगने से ट्रक के उपर बैठे प्रवासी मजदूरों को गहरी चोट लगी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है, वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.