आरा के विशाल को मिली बिग बॉस में एंट्री, कंटेस्टेंट्स ने कहा - इससे लड़ने में बड़ी दिक्कत होगी, जानिए क्यों भोजपुरी बोलने वालों को बुला रहा बिग बॉस

आरा के विशाल को मिली बिग बॉस में एंट्री, कंटेस्टेंट्स ने कहा - इससे लड़ने में बड़ी दिक्कत होगी, जानिए क्यों भोजपुरी बोलने वालों को बुला रहा बिग बॉस

ARA : बिग बॉस 13 का खेल दिन प्रतिदिन रोचक होता जा रहा है. शो में कुछ वाइल्ट कार्ड एंट्री हुईं जिसके बाद शो में नए-नए तरह के मोड़ देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस के अंदर भोजपुरी बोलने वालों को एंट्री दी जा रही है. भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के बाद अब आरा के विशाल आदित्य सिंह ने बिग बॉस के घर में वाइल्ट कार्ड एंट्री मिला है. आदित्य नच बलिए के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं. 

भोजपुर जिले के बिहिया का रहने वाला है विशाल
भोजपुर जिले के बिहिया गांव के रहने वाले विशाल नच बलिए में अपनी लड़ाइयों के कारण काफी चर्चा में रहे थे. विशाल ने अपना बचपन भोजपुर में बिताया है. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई-लिखाई भी बिहिया हाई स्कूल से ही की है. नच बलिए शो में उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ एंट्री ली थी. जिसके साथ वह कई मौकों पर लड़ते हुए भी नजर आए थे. भोजपुर के लाल विशाल ने घर में एंट्री से पहले मीडिया को बताया कि वह शो की ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे के साथ अंदर जा रहे हैं. 


कंटेस्टेंट्स ने कहा - इससे लड़ने में बड़ी दिक्कत होगी
बिग बॉस के घर का हिस्सा बने विशाल ने घर के अंदर जाने के लिए किसी भी तरह की कोई प्लानिंग नहीं की. विशाल वह शख्सियत हैं जो शो में धमाल मचाने के लिए काफी है. वैसे तो विशाल बहुत हंसमुख हैं, लेकिन इनकी एंट्री के साथ ही धमाल मच गया है. यहां तक कि एक कंटेस्टेंट्स ने इतना तक कह डाला कि इससे लड़ने में (टास्क में) बड़ी दिक्कत होगी. ऐसा उन्होंने इसलिए कहा कि विशाल कद-काठी में काफी तगड़े हैं. उनकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी है.




भोजपुरी बोलने वालों को क्यों बुला रहा बिग बॉस
बिग बॉस को लेकर भले ही कितनी कॉन्ट्रोवर्सी हो जाए, लेकिन इस शो का कुछ नहीं बिगड़ता है. बिग बॉस 13 को 4 हफ्ते पूरे होने वाले हैं. और जैसा कि कहा जा रहा था कि एक महीने बाद ही फिनाले आ जाएगा. यानी बिगबॉस से काफी लोग बाहर होंगे और कई लोग जुड़ेंगे. बिग बॉस को बनाने वाले टीआरपी के लिए नई नई चीजें खोजते रहते हैं और लोगों के सामने ऐसे ऐसे चेहरे लेकर आते हैं कि खबरें अपने आप ही बन जाती हैं. बिग बॉस ने टीआरपी बढ़ाने के लिए भोजपुरी बोलने वाले छपरा के खेसारी लाल यादव और आरा के विशाल आदित्य सिंह को बुलाया है.


हंगामेदार हैं खेसारी और विशाल
बिग बॉस के घर में रह रहे लोग शायद उम्मीदों जितना हंगामा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए भोजपुरी बोलने वाले 2 लोगों को घर का सदस्य बनाया गया है. दोनों ने अपने-अपने फिल्ड में कंट्रोवर्सी के लिए काफी चर्चित हैं. भोजपुरी फिल्मों के चमकते सितारे खेसारी लाल यादव का यूपी और बिहार में खेलाल लाल का जलवा है. लोग इनके गाने और इनके अभिनय के दीवाने हैं. खेसारी का कहना है कि वो बिग बॉस हाउस में कृष्ण की तरह जाना चाहते हैं, घरवालों को सबक देना चाहते हैं, नहीं माने तो चक्र भी चलाएंगे. वहीं, विशाल नच बलिए में अपनी लड़ाइयों के कारण काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ एंट्री ली थी. जिसके साथ वह कई मौकों पर लड़ते हुए भी नजर आए थे.