1st Bihar Published by: Updated Mon, 26 Oct 2020 10:07:22 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI : एक तरफ जहां नवरात्र की धूम-धाम है और चारों तरफ मां दुर्गा की अराधना की जा रही है. इसी बीच रांची के नामकुम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नामकुम थाना इलाके में अपराधियों ने तांडव मचाया है. अपराधियों ने रविवार की देर रात एक बस में आग लगा दी.
इससे उसमें सो रहे एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गयी .घटना नामकुम रेलवे स्टेशन पुल के पास राधाकृष्ण मंदिर की है. जहां नदी के पास खड़ी एक बस में अपराधियों ने आग लगा दी, जिससे बस में सो रहे एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई.
सोमवार की सुबह जब लोगों की नजर बस पर पड़ी तो उसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बस का निरीक्षण किया तो देखा कि एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.