बेखौफ अपराधियों ने बीच बाजार में की बमबाजी और फायरिंग, इलाके में दहशत

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 21 Aug 2021 10:10:20 PM IST

बेखौफ अपराधियों ने बीच बाजार में की बमबाजी और फायरिंग, इलाके में दहशत

- फ़ोटो

PATNA: पटना में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दानापुर का है जहां हंडिया बाजार में बेखौफ अपराधियों ने बमबाजी की है। बताया जाता है कि बमबाजी के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। 

 

अपराधियों ने बमबाजी और फायरिंग क्यों की इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन अपराधियों के इस रवैय्ये से इलाके में दहशत का माहौल जरूर बना हुआ है। इस संबंध में कोई कुछ बोलना नहीं चाह रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।