अपराधी को छोड़ अब कुत्ते को ढूंढ़ रही है पटना पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला...

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 11:03:59 AM IST

अपराधी को छोड़ अब कुत्ते को ढूंढ़ रही है पटना पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला...

- फ़ोटो

PATNA : पटना पुलिस अब अपराधी छोड़ एक कुत्ते की खोज कर रही है. मामला पाटलिपुत्र थाना इलाके की है. जहां कुछ पुलिस वाले को एक कुत्ते की खोज में लगाया गया है, पर अभी तक कुत्ते का कुछ पता नहीं चल सका है. 

मामला 26 जनवरी की दोपहर है. जहां पाटलिपुत्र थाना इलाके में रहने वाले राकेश कुमार तिवारी  के घर के बालकनी में बंधे एक कुत्ते को कुछ लोगों ने चुरा लिया. जिसके बाद से उन्होंने खाना-पीना त्याग दिया है. परेशान मालिक को देखते हुए उनके सुरक्षा गार्ड सुभाष शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घर का सीसीटीवी भी उसने थाने में दी है, जिसमें कुत्ता चोरी की वारदात कैद है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 26 जनवरी की दोपहर 1:52 बजे लाल रंग की स्कूटी पर सवार होकर दो लोग घर में घुसे और कुत्ते को गाड़ी पर बैठा कर भाग गये. स्कूटी का नंबर 5544 है.

मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है. इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद कुत्ते की खोज में पुलिस के कुछ कर्मियों को लगाया गया है. उन्हें कई सुराग मिले हैं. चोरी हुए कुत्ते की तलाश में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी.