PATNA : पटना न्यू बाइपास पर हादसों को रोकने की कवायद तेज हो गई है. अनीसाबाद से दीदारगंज टोल प्लाजा न्यू बाइपास पर पांच नए अंडरपास और तीन नए फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रिय पदाधिकारी कर्नल चंदन वत्स ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अनिसाबाद से दीदारगंज टोल प्लाजा तक सिर्फ 12 किलोमीटर की सड़क पर तीन सालों में 112 लोगों की मौत हुई है. सड़क तो बनी पर लोगों की सेफ्टी का ख्याल नहीं रखा गया.
लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए और सड़क हादसे को कम करने के लिए 5 अंडरपास और तीन फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. बिहार सरकार ने तीन ओवरब्रिज बनाने की अनुमति दे दी है.
यहां बनेंगे अंडरपास-
1. राम कृष्णा नगर मोड़
2. 90 फुट कंकड़बाग के पास
3. गुरुद्वारा जाने वाली फोरलेन सड़क पहाड़ी मोड़
4. पहाड़ी मोड़
5. टोल प्लाजा के पास जहां वाइ जंक्शन है