बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अनंत सिंह की कंपनी को 191 करोड़ 14 लाख रुपये जमा करने का खनन विभाग का नोटिस

बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अनंत सिंह की कंपनी को 191 करोड़ 14 लाख रुपये जमा करने का खनन विभाग का नोटिस

DESK: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वायरल ऑडियो टेप मामले के बाद अब खनन विभाग ने अनंत सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लखीसराय जिले के बालू घाटों पर बीच में ही बालू खनन का काम बंद करने को लेकर खनिज विकास पदाधिकारी ने उनसे जुड़ी कंपनी मेसर्स राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को 191 करोड़ 14 लाख 79 हजार 526 रुपये जमा करने का नोटिस भेजा है. https://youtu.be/hArLjuJC7LU समय सीमा पर राशि जमा नहीं करने पर नीलाम पत्र दायर किया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2015-19 से लखीसराय जिले के विभिन्न बालू घाटों से बालू खनन कार्य करने का टेंडर मेसर्स राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को मिला था. शर्तों के मुताबिक करीब डेढ़ साल तक कंपनी ने बालू खनन का काम किया था. इसके बाद बिना सूचना के बालू खनन कार्य बंद करते हुए कंपनी ने सरकार की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद खनिज विकास पदाधिकारी ने कंपनी को नोटिस भेजते हुए साल 2016-19 अवधि की बकाया बंदोबस्ती और अन्य कर सहित 191 करोड़ 14 लाख 79 हजार 526 रुपये का भुगतान जल्द से जल्द करने का नोटिस भेजा है. भुगतान नहीं होने पर उनके खिलाफ नीलाम पत्र मुकदमा दायर किया जाएगा.