PURNEA: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने पूर्णिया में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान रंजीता रंजन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि अमित शाह सीमांचल इलाकों में नफरत फैलाने के लिए आ रहे हैं लेकिन बिहार के लोग अतिथि देवो भव की तरह उनका सम्मान करेगा।
रंजीत रंजन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है। वहीं यह भी कहा कि महागठबंधन को मजबूत करने की अहम भूमिका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निभा रहे है।
रंजीत रंजन ने कहा कि देश को जोड़ना और विपक्ष को मजबूत बनाना हम चाहते हैं। एक माला में पिरोकर चलना चाहते है। जबकि बीजेपी लोगों को बरगलाने और नफरत फैलाने के लिए मुद्दों को डायवर्ट कर रही है। बेरोजगार, महंगाई, अग्निपथ, किसानों की समस्या जैसी और भी कई समस्याओं पर बीजेपी बात नहीं कर रही है। जो जरूरी मुद्दे हैं उस पर बात नहीं हो रही है।
कांग्रेस ने भारत जोड़ों पदयात्रा शुरू की है। जो आज का माहौल है उससे लोगों को अवगत कराया जा रहा है और उन्हें जोड़ने का काम किया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और नफरत फैलाने का ही सिर्फ काम हो रहा है। कांग्रेस ने मन बना लिया है कि अब वे लोगों के बीच जाएंगे और उनकी समस्याए सुनेंगे। कांग्रेस ने एक स्लोग्न भी दिया है कि "एक तेरा कदम..एक मेरा कदम..मिल जाए तो जुड़ जाए वतन"
बीजेपी पर हमला बोलते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि आज ईडी,सीबीआई,आईटी का दुरुपयोग हो रहा है। लोगोंं को डराया और धमकाया जा रहा है और जो हमारा आंख और कान है जिसे हम मीडिया कहते हैं उसके मुंह को भी बंद किया जा रहा है। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ देशवासियों की समस्याओं से लडेंगी और लोगों को राहत दिलाने का काम करेंगी।
आज हाल यह है कि कई उद्योग धंधे बंद हो गये है। लोग बेरोजगार हो गये है। कई कंपनियों से लोगों को निकाल बाहर किया गया है। उनकी छंटनी की गयी है। बीजेपी जुमलों की पार्टी है ये सिर्फ जुमला फेंकने और झूठ बोलने का काम करती है।