PATNA : बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अमीनों की कमी अब जल्द ही दूर हो जाएगी. विभाग की तरफ से आयोजित की गई अमीनों की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय की तरफ से नियुक्ति प्रक्रिया का परिणाम जारी कर दिया गया है. अमीनों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है. अब जल्द ही सफल अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर अमीन बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी http://dlrs.bihar.gov.in/result.aspx इस लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
अमीन बहाली परीक्षा में कुल 534 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. राज्य सरकार की तरफ से बीते साल भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जनवरी 2020 तक आवेदन लिए गए थे. 18 से 35 साल के बीच के वैसे अभ्यर्थी जो इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष योग्यता रखते हैं उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था.