अमेरिका से लौटने के बाद कमल हासन हुए कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल में हुए एडमिट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Nov 2021 06:02:34 PM IST

अमेरिका से लौटने के बाद कमल हासन हुए कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल में हुए एडमिट

- फ़ोटो

DESK: फिल्म अभिनेता कमल हासन कोरोना संक्रमित हो गये हैं। मक्कल निधि मय्यम के चीफ कमल हासन ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है। 


फिल्म एक्टर कमल हासन ने बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। अमेरिका से आने के बाद उन्हें हल्की खांसी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल कमल हासन हॉस्पिटल में एडमिट हो गए हैं।


कमल हासन ने ट्वीट किया, “अमेरिका से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी थी. जब मैंने जांच कराई, तो कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. मैंने खुद को अस्पताल में आईसोलेट कर लिया है. हर किसी को यह महसूस करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए कि कोविड-19 का प्रसार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.”