PATNA : लालू प्रसाद यादव के कभी बेहद करीबी रहे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ जदयू में शामिल होंगे.
सीएन पहले अपने आवास पर अली अशरफ फातमी को जदयू की सदस्यता दिलाएगें जिसके बाद आज जदयू कार्यालय में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में अली अशरफ फातमी के समर्थोकों को तीन बजे जदयू की सदस्यता दिलाई जाएगी.
आपको बता दें कि फातमी लोकसभा चुनाव में दरभंगा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन दरभंगा सीट महागबंधन के वीआइपी पार्टी के कोटे में चली गई थी. इसके बाद उन्होंने राजद से विद्रोह करते हुए चुनाव लड़ने का एलान किया था, इसके बाद फातमी को राजद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था गया था.
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट