PATNA : बिहार सरकार की तरफ से राजगीर में जंगल सफारी का काम तेजी से चल रहा है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अगले साल मार्च में राजगीर जंगल सफारी आम लोगों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा. सुशील मोदी ने कहा है कि जंगल सफारी बनने से लोग बिहार के अंदर एक नए रोमांच का अनुभव कर पाएंगे.
विश्व गैंडा दिवस के मौके पर पटना जू में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने किया. इस मौके पर सुशील मोदी ने पटना जू के अंदर चलने वाले 3D थिएटर की टिकट दरों में कमी करने की बात कही है. 3D थिएटर के लिए टिकट अब पटना जू के मुख्य काउंटर पर भी लिया जा सकेगा.
सुशील मोदी ने कहा है कि पटना जू में आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं पहले से ज्यादा बेहतर की गई हैं. अब पटना जू में पीने के लिए फिल्टर वाला पानी मिलेगा. पटना जू में जल्द ही वियतनाम से दो सिंग वाले दो गेंडे भी लाये जाएंगे।