DESK: वाराणसी के भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस से जुड़ी ताजा खबर सामने आ रही है। मामले के मुख्य आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के बाद कोर्ट ने समर सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले मेडिकल जांच के लिए समर सिंह को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया।
कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने आरोपी समर सिंह को हमले की नियत से दौड़ा दिया लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने हालात को काबू में किए रखा। इस दौरान कुछ लोगों ने समर सिंह के ऊपर हमले की भी कोशिश की। थोड़ी देर के लिए कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया हालांकि पुलिस की सक्रियता से लोग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। समर सिंह पर आरोप है कि उसने आकांक्षा दुबे को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया था।
बता दें कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे एक फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं और सारनाथ इलाके में स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं।होटल से आकांक्षा दुबे का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। यूपी की पुलिस ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया था। एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया है।