ACS एस.सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन: हेडमास्टर समेत पांच शिक्षकों को किया सस्पेंड, जानिए.. पूरी वजह

ACS एस.सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन: हेडमास्टर समेत पांच शिक्षकों को किया सस्पेंड, जानिए.. पूरी वजह

SIWAN: शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सीवान के एक हेडमास्टर समेत पांच शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। दो स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ी के बाद एसीएस ने यह एक्शन लिया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर के हेडमास्टर और चार शिक्षकों पर गाज गिरी है।


दरअसल, बीते 12 सितंबर को एसीएस एस सिद्धार्थ ने सीवान के तीन स्कूलों का निरीक्षण किया था। एसीएस अचानक स्कूल पहुंच गए थे, जिसकी भनक शिक्षकों और अन्य किसी अधिकारी को नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक स्कूल से गायब मिले थे। इसके साथ ही स्कूल में कई अनियमितताएं भी सामने आई थीं। 


इसको लेकर हेडमास्टर और चारों शिक्षकों को शो-कॉज जारी किया गया था। हेडमास्टर और शिक्षकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसीएस ने सभी के खिलाफ एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया है। एसीएस सिद्धार्थ के इस एक्शन से जिले के शिक्षकों मे हड़कंप मच गया है।