बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान, मुजफ्फरपुर में ओले पड़ने से लीची की फसल को नुकसान

बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान, मुजफ्फरपुर में ओले पड़ने से लीची की फसल को नुकसान

PATNA : बिहार के कई जिलों में एक साथ मौसम ने करवट बदली है। कई जिलों में आंधी तूफान के साथ ओले भी पड़े हैं। उत्तर बिहार के कई जिलों में एक साथ मौसम बदला है। खासतौर पर मुजफ्फरपुर में ओले पड़ने की वजह से लीची की फसल को नुकसान पहुंचा है। 


मुजफ्फरपुर के अलावे समस्तीपुर और मुंगेर में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई है। अचानक मौसम में आए इस बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही आंधी तूफान का अलर्ट जारी कर रखा है। 


लॉकडाउन के बीच खेतों में पड़ी फसल बारिश के कारण बर्बाद हुई है। इसके पहले भी मौसम में किसानों का बड़ा नुकसान किया है। एक बार फिर से मुजफ्फरपुर जिले के औराई, कटरा, गायघाट प्रखंड में ओले पड़ने की वजह से भी गेहूं के साथ-साथ मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।