1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Jan 2021 06:12:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक से पटना के ईको पार्क पहुंच गये. पुलिस मुख्यालय से लौटते वक्त उनका काफिला ईको पार्क के सामने से गुजर रहा था. नीतीश कुमार ने गाड़ी रूकवायी और पार्क के भ्रमण पर निकल गये. मीडिया की टीम पहुंची तो बोले-हमने ही ये पार्क बनवाया था. अब देखिये क्या हाल है. पटना में सबसे ज्यादा लोग यहीं पहुंचते हैं.
सेल्फी लेने वालों को लगी भीड़
CM का काफिला अचानक से ईको पार्क पहुंचा था. लिहाजा पहले से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. सीएम का कार्यक्रम तय होता तो शायद पुलिस वालों ने पूरे पार्क को खाली करा लिया होता. लेकिन नीतीश अचानक पहुंचे और उस वक्त पार्क में काफी तादाद में लोग मौजूद थे. सीएम की सुरक्षा के लिए बना स्पेशल दस्ते ने नीतीश को घेरे रखा था. लेकिन पार्क में मौजूद लोग सेल्फी लेने की गुहार लगाने लगे. नीतीश ने उन्हें निराश नहीं किया. थोड़ी दूरी से ही सही लोगों ने नीतीश के साथ सेल्फी ली.
मैंने ही बनवाया पार्क
नीतीश कुमार ने पूरे पार्क का भ्रमण किया. इस बीच मीडिया के लोग पहुंचे. नीतीश कुमार बोले-2006 में हम लोगों ने यहां पार्क बनाने का फैसला लिया था. यहां तो सिर्फ पानी निकलने का रास्ता यानि नाला था. हम लोगों ने यहां पार्क बनाया. नाम रखा राजधानी वाटिका. लोग इसे इको पार्क कहते हैं. अब तो ये तीन पार्ट में बन गया. देखिये कितना लोग यहां आते हैं. पूरे पटना में सबसे ज्यादा लोग यहीं आते हैं.
मुख्यमंत्री काफी देर तक पार्क का भ्रमण करते रहे. इस बीच पार्क की देखभाल करने वाले वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंच गये. नीतीश कुमार ने उन्हें पार्क की व्यवस्था में कुछ और सुधार करने का भी निर्देश दिया.