'अबकी बार 400 पार' का नारा झूठा : BJP सांसद ने कहा..मेरे अपने वर्कर नहीं होते तो मैं हार जाता चुनाव

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Jun 2024 05:01:24 PM IST

'अबकी बार 400 पार' का नारा झूठा : BJP सांसद ने कहा..मेरे अपने वर्कर नहीं होते तो मैं हार जाता चुनाव

- फ़ोटो

DESK : विगत 4 जून को मतगणना के साथ ही लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव में बीजेपी का एक नारा खूब फेमस हुआ था। लोगों की जुबान पर यह नारा आ गया था। नरेंद्र मोदी की रैली और रोड शो में यह नारा ज्यादा सुनने को मिलता था। लोग एक सुर में कहते थे अबकी बार 400 पार, अबकी बार फिर मोदी सरकार। 


भाजपा के इस नारे पर निशाना खुद बीजेपी के सांसद ने ही साधा है। भाजपा सांसद ने बीजेपी के 400 पार वाले नारे को झूठा बताते हुए कहा कि यदि मेरे अपने वर्कर नहीं होते तो मैं चुनाव हार जाता। अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत चुनाव जीता हूं। यह नारा कोई काम नहीं आया। यह बातें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कही। अबकी बार 400 पार के नारे को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया वाले अक्सर पूछा करते थे कि क्या अबकी बार 400 पार होगा? 


बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री हैं। ये गुड़गांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे और कांग्रेस के राज बब्बर को 80 हजार से ज्यादा वोट से हराया। लेकिन उनकी जीत का अंतर पिछले दो चुनावोन से बहुत कम हो गया है। पहले वह 3 लाख से ज्यादा वोट से जीते थे। लेकिन इस बार 80 हजार वोट से ही जीते हैं, जो बड़ा अंतर है। इसलिए वह कह रहे हैं अबकी बार 400 पार का नारा झूठा था, वह किसी काम नहीं रहा।