PATNA :अगर आपका वोटर आईडी खो गया या आप लेना चाहते है तो अब आपको इस डॉक्युमेंट की डुप्लिकेट कॉपी प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. निर्वाचन आयोग ने e-EPIC की सुविधा शुरू की है. इसका मतलब है कि आप घर बैठे अपने वोटर आईडी की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि मौजूदा वक्त में वोटर आईडी की प्रिंटिंग और लोगों तक उसके पहुंचने में समय लगता है. वहीं, इस नई सुविधा की शुरुआत के बाद लोग आसानी से अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर पाएंगे. वोटर आईडी कार्ड की ई-कॉपी को दो चरण में डाउनलोड किया जा सकता है. 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले नये वोटर, जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर फॉर्म-6 में रजिस्टर किए हैं, अपने मोबाइल नंबर के सत्यापन के जरिए e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे.
यह मोबाइल नंबर यूनिक होना चाहिए और ECI के इलेक्टोरल रॉल के लिए पूर्व में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए. इसके दूसरे चरण की शुरुआत एक फरवरी से होगी. इस चरण में सभी वोटर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ अपना इलेक्ट्रॉनिक वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे.
ऐसे करें डाउनलोड
ई-वोटर आईडी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर वोटर पोर्टल पर जाना होगा या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर अपने राज्य और जिला का चयन करना होगा. फिल मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड करना होगा. फिर जो मोबाइल रजिस्टर्ड होगा उसपर ओटीपी आएगा और ओटीपी डालकर वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करना होगा.