अब बिजली का उत्पादन करेंगे किसान, केंद्र सरकार खरीदेगी बिजली

अब बिजली का उत्पादन करेंगे किसान, केंद्र सरकार खरीदेगी बिजली

PATNA: बहुत जल्द ही देश किसान बिजली का उत्पादन करेंगे. उनको बिजली के लिए अब कंपनियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यही नहीं किसानों के बिजली को केंद्र सरकार खरीदेगी. केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने पटना में कहा कि किसी भी खेतिहर किसान के पास अगर बंजर भूमि है और वह वहां सोलर पैनल लगा ऊर्जा उत्पन करते है तो हम उसे खरीद लेंगे. 

योजना ला रही है सरकार

सिंह ने कहा कि 15 -20 दिन में हम लोग एक नई योजना लेकर आ रहे है. जिस का नाम कुसुम है. जिस से किसानों को प्रति एकड़ प्रति साल 60-70 हजार रुपए कमा सकते हैं. इस पर सब्सिडी नहीं मिलेगा. लेकिन बिजली खरीदने वाले कंपनियों को प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा हैं. सोलर पंप पर सब्सिडी दिया जाएगा. 

किसानों को देना होगा मात्र 10 प्रतिशत

सिंह ने कहा कि जो लोग डीजल इंजन चलाते थे वह अब नहीं चलाएंगे. जिससे प्रदूषण एवं खर्चा कम होगी. उसमें केंद्र सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी और 30 प्रतिशत राज्य सरकार देगी. उससे किसान को 30 सब्सिडी लोन दिला रहे है. इस के बाद किसान को मात्र 10 प्रतिशत ही लगेगा. किसान का लोन जो जोग उस का भुगतान के लिए जो बिजली बनेगी उसे हम खरीद लेंगे. किसान का पंप तो 10 महीनों चलेगा. लेकिन उसका बिजली हम खरीद लेंगे और जब उस का लोन खत्म हो जाएगा तो उस की कमाई भी होगी.