शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आजीवन मान्य होगी सीटीईटी की वैधता

शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आजीवन मान्य होगी सीटीईटी की वैधता

DESK : शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के हक में महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब उन्हें हर  सात साल में शिक्षक अहर्ता परीक्षा पास करने की जरुरत नहीं है. 

एक बार टीईटी पास करने पर जीवनभर मान्य रहेगी. यह व्यवस्था देशभर में लागू होगी.  राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 29 सितंबर को आयोजित 50वीं आम सभा की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. 

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के चैयरमैन विनीत जोशी ने कहा कि टिईटी को अब जीवनभर के लिए मान्य कर दिया गया है. नई व्यवस्था आगे आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षाओं के लिए लागू होगी. जो छात्र पहले ही टीईटी पास कर चुके हैं, उनके मामले में एनसीटीई ने कहा कि वह कानूनी सलाह लेकर फैसला लेगी.