झारखंड: आपस में भिड़े BJP और कांग्रेस कार्यकर्त्ता, पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को कराया शांत

झारखंड: आपस में भिड़े BJP और कांग्रेस कार्यकर्त्ता, पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को कराया शांत

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय के समक्ष कांग्रेस तथा भाजपा कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए. यहां जमकर हाथपाई हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. वैसे इसके बाद तमाम कांग्रेस जन धरना मे भी बैठ गए.


बता दें की जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय के समक्ष जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व मे यहाँ कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रकट करने पहुंचे थे. यह विरोध त्रिपुरा राज्य मे कांग्रस के प्रभारी डॉ अजय कुमार के ऊपर हुए हमले को लेकर था.


दूसरी तरफ इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी सामने आ गए. जहां काफी देर तक दोनों तरफ से नारेबाजी हुई. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे जमकर झड़प शुरू हो गई. काफी देर तक यह झड़प चली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को अलग करवाया, वैसे इसके बाद तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद कार्यालय के समक्ष ही धरना दे दिया.