आज उत्तराखंड और राजस्थान में गरजेंगे पीएम मोदी, विरोधियों के खिलाफ भरेंगे चुनावी हुंकार

आज उत्तराखंड और राजस्थान में गरजेंगे पीएम मोदी, विरोधियों के खिलाफ भरेंगे चुनावी हुंकार

DESK: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी शंखनाद कर दिया है। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में चुनावी हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर दोनों ही राज्यों सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। पीएम मोदी पहले उत्तराखंड जाएंगे और इसके बाद राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे।


दरअसल, दो अप्रैल को यानी आज प्रधानमंत्री उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर और राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में एक बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे उत्तराखंड और राजस्थान में भाजपा के लोकसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ करेंगे। पीएम उत्तराखंड में कार्यक्रम खत्म करने के बाद राजस्थान के जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां से वे चुनावी आगाज करेंगे।


बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। साल 2014 से ही उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और राज्य में भी बीजेपी की सरकार है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं।