PATNA : अगर आप राजधानी की सड़कों पर आज अपने दुपहिया या चार पहिया गाड़ी के साथ निकलने जा रहे हैं तो याद करके अपने डॉक्यूमेंट्स साथ में रख लें। पटना जिला प्रशासन की तरफ से मेगा चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
राजधानी मैं कुल 65 जगहों पर ट्रैफिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। बेली रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, अशोक राजपथ, गांधी मैदान, कंकड़बाग, बाईपास, राजापुर, दीघा रोड के अलावे कई जगहों पर गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी।
खास बात यह है कि इस बार इन सभी चेकिंग पाइंट पर पीओएस मशीन के जरिए वाहनों का चालान काटा जाएगा। दुपहिया और चार पहिया गाड़ियों के अलावे ऑटो, सिटी बसों और अन्य व्यवसायिक वाहनों की भी चेकिंग की जाएगी।