आज से शुरू हो रहा है बालू घाटों पर खनन, लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

आज से शुरू हो रहा है बालू घाटों पर खनन, लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

PATNA : राज्य के सभी बालू घाटों पर आज से खनन का काम शुरू हो रहा है राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बीच आवश्यक एहतियातों के साथ खनन की इजाजत दे दी है। सरकार ने बालू घाटों पर खनन की इजाजत इस शर्त के साथ दी है कि बालू घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। 


राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों की हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद यह फैसला किया गया है। बैठक में तय हुआ है कि खनन के दौरान किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं टूटे। विभाग में खनन के आदेश को मंजूरी देते हुए गाइडलाइन भी जारी किया है। 


सरकार ने खनन में लगे सभी मजदूरों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सभी बंदोबस्तधारियों को सारे सुरक्षा मानकों की व्यवस्था करने को कहा है। बालू घाटों पर हैंडवाश, सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था मजदूरों के लिए बंदोबस्तधारी ही करेंगे। ना केवल खनन बल्कि बालू की लोडिंग और अनलोडिंग के दौरान भी यह व्यवस्था लागू रहेगी।