PATNA : काफी लंबे समय से अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने को लेकर आक्रोशित शिक्षक अब बुधवार यानी आज 15 मार्च और कल गुरुवार यानी 16 मार्च को विधानसभा का घेराव करने वाले हैं। अपनी समस्याओं का समाधान नहीं मिलने से नाराज टीईटी एसटीईटी पास नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले आज और कल विधानसभा का घेराव करने वाले हैं।
दरअसल, बिहार में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में अब टीईटी एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ के तरफ से अपनी मांगों को लेकर 15-16 मार्च को बिहार के हजारों शिक्षक विधानसभा का घेराव करने पटना पहुंचेंगे। संघ ने मांग किया है कि सेवा शर्त के नाम पर नियोजित शिक्षको के साथ जो बर्ताव किया जा रहा है उसमें बदलाव किया जाए। इसके साथ ही नियमित शिक्षकों के भांति तय सेवा शर्त, समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा घोषित करने की मांग इनके तरफ से की जा रही है।
इसके साथ ही एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों की मांग को लेकर भी ये लोग आज विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके साथ ही ये लोग इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त कर सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ देने तथा सभी नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की व्यवस्था करने की मांग को लेकर भी विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके आलावा इनलोगों के तरफ से कक्षा एक से पांच में बहाल शिक्षकों के संवर्धन, स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का प्रधानाध्यापक में पदोन्नति, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय में वेतन संरक्षण का लाभ देने की भी मांग की गई है।