आज नालंदा में CM नीतीश करेंगे रोड शो : राहुल और तेजस्वी भी पटना में दिखाएंगे दमखम

आज नालंदा में CM नीतीश करेंगे रोड शो : राहुल और तेजस्वी भी पटना में दिखाएंगे दमखम

PATNA : बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए अबतक छह चरणों में कुल 32 सीटों पर मतदान पूरे कर लिए गए हैं और बाकि के आठ लोकसभा सीटों पर आगामी 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में इस मतदान से पूर्व दोनों ही गठबंधन के नेता जोरशोर से चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीमार होने के बाद भी जनसभाओं का आयोजन कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं तो वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी न सिर्फ चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं बल्कि रोड शो भी कर रहे हैं। ऐसे में आज सीएम नीतीश कुमार अपने गृह जिला नालंदा लोकसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट के लिए रोड शो कर वोट की अपील करेंगे। 


सीएम नीतीश कुमार आज नालंदा में चुनावी जनसभा के बाद रोड शो करेंगे। नालंदा में 1 जून को मतदान होना है ऐसे में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। लिहाजा, सीएम कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे। सुबह करीब 10:30 बजे सीएम नीतीश हेलीकॉप्टर से हिलसा पहुंचेंगे, जहां पंजाब नेशनल बैंक के सामने योगीपुर रोड के समीप वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो रोड रोड शो के जरिए हिलसा, इस्लामपुर, नालंदा, बिहारशरीफ, हरनौत और राजगीर विधानसभा के वोटर्स को साधेंगे।


मुख्यमंत्री का रोड शो हिलसा बाजार से शुरू होकर राम भवन, एकंगरसराय चौराहा, जगाय रतनपुरा, शेख अब्दुल्ला, इस्लामपुर, गुलजारबाग, विष्णुपुर, ढेकवाहा, कस्तूरीबीघा, बेन, परवलपुर, बिहार शरीफ, दीपनगर, सिलाव, पंडितपुर, राजगीर, गिरियक, पावापुरी मोड़, बिहार शरीफ, सोहसराय, वेना हरनौत होते हुए समाप्त होगा। इसके बाद वह वापस पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।


उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी सोमवार को बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता पटना साहिब, आरा और पाटलिपुत्र सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट अपील करेंगे। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के बाद कांग्रेस राहुल गांधी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को बिहार में तीन लोकसभा क्षेत्रों में तीन चुनावी रैली को संभोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तीनों जन सभाओं में राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी के नेता मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे।इससे पहले 20 अप्रैल को भागलपुर में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया था।