DESK : नीट यूजी के रिजल्ट का इंतज़ार आज ख़त्म हो सकता है। इस बार नीट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ली गई है। एनटीए ने घोषणा की है कि नीट रिजल्ट आज यानी सात सितंबर को जारी किया जाएगा। हालांकि इस परीक्षा का आंसर की जारी किया जा चूका है। पिछले साल की बात करें तो सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए 599 के आसपास कटऑफ गया था। इसबार 590 से 595 के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें, नीट यूजी की परीक्षा में बिहार से 85726 छात्र शामिल हुए थे। वहीं अगर देशभर से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की बात करें तो इसमें कुल साढ़े 17 लाख के आसपास परीक्षाथियों ने परीक्षा दी थी। दरअसल, बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1150 सीटें हैं। नीट परीक्षा का रिजल्ट आते ही काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।
जिन छात्रों के मार्क्स क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से ज्यादा होंगे वे काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे। NTA ने इस बात की घोषणा की है कि नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट से जुड़े रहना होगा ताकि वे अपना रिजल्ट देख सके।