चुनावी साल में धीमा होगा बिजली बिल का झटका, आज नए टैरिफ का एलान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Mar 2020 09:45:50 AM IST

चुनावी साल में धीमा होगा बिजली बिल का झटका, आज नए टैरिफ का एलान

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में नए बिजली टैरिफ का एलान आज होगा. बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग की तरफ से बिजली दर का नए सिरे से एलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिजली उपभोक्ताओं को कोई बड़ा झटका नहीं लगने वाला है.

बताया जा रहा है कि बिजली कंपनियों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दर निर्धारण के संबंध में बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष जो याचिका दायर की है उसमें प्रति कनेक्शन फिक्स चार्ज बढ़ाने की बात कही गयी है.

बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी का यह भी तर्क है कि नए प्रावधान के तहत उपभोक्ताओं को हर हाल में बिजली उपलब्ध कराना है. लोड शेडिंग नहीं होगी. बिहार में बिजली के उपभोग को बढ़ाया जाए इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है. इस बात को ध्यान में रख फिक्स चार्ज बढ़ाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस चुनावी साल में इस जोखिम से बतने की कोशिश किया जाएगा. क्योंकि इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा.