आज आएगा जनादेश, पढ़िए बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कब शुरू होगी काउंटिंग

आज आएगा जनादेश, पढ़िए बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कब शुरू होगी काउंटिंग

PATNA : बिहार लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आज जारी होने वाला है। राज्य की सभी 40 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी, उसके बाद ईवीएम से मतगणना की जाएगी। मतगणना के बाद से रुझान आना शुरू होंगे, इससे एक झलक मिल जाएगी कि बिहार में एनडीए और महागठबंधन में किसकी जीत होने जा रही है।


वहीं, दोपहर 12 बजे बाद से फाइनल रिजल्ट भी आना शुरू हो जाएंगे। बिहार में एनडीए के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास (एलजेपी आर), उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) एवं जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) का महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस एवं वाम दल सीपीआई, सीपीआई और सीपीआई माले से मुकाबला है।


वहीं, बिहार की राजधानी पटना की दोनों लोकसभा सीटों पटना साहिब और पाटलिपुत्र की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। इस काम में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कुल 804 कर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 228 मतगणना पर्यवेक्षक, 240 मतगणना सहायक तथा 252 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। सुरक्षित कर्मियों की संख्या 84 है। डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने बताया कि मतगणना के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी के लिए एक पोलिंग अभिकर्ता भी मौजूद रहेंगे। पटना साहिब और पाटलिपुत्र के लिए कुल मिलाकर 39 अभिकर्ता मौजूद रहेंगे। इन सबके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से होगी।