आग में झुलसकर शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Thu, 03 Dec 2020 11:13:02 AM IST

आग में झुलसकर शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

GOPALGANJ : गोपालगंज में शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. जबकि घर में सो रहे शिक्षक की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना बैकुंठपुर के मंगलपुर गांव की है. मृत शिक्षक की पहचान तारकेश्वर साह के रूप में की गई है. 


बताया जाता है कि घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसकी चिंगारी की वजह से घर में आग लग गई. आग लगने से घर के सदस्य कुछ समझ पाते इसके पहले ही घर में रखा अनाज और संपत्ति जलकर खाक हो गए.


वहीं घर में सो रहे शिक्षक तारकेश्वर साह भी आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंच गई है.