आदमखोर बाघिन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, पटना जू लाया जाएगा

आदमखोर बाघिन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, पटना जू लाया जाएगा

BETTIAH : वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व इलाके में अब तक के 3 लोगों की जान ले चुकी आदमखोर बाघिन को आखिरकार पकड़ने में सफलता मिल गई है. बाघिन को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है और अब उसे पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में लाया जाएगा. वन विभाग से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक के बाघिन को मानपुर स्थित कार्यालय भवन के पीछे एक नाले के पास से पकड़ा गया. उसके सिर और पुंछ में भी जख्म का निशान है जिसकी वजह से वह सुस्त भी है.


वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघिन के फुटप्रिंट के आधार पर रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़ा है. फिलहाल बाघिन को पिंजरे में कैद कर लिया गया है. उसके शरीर पर थोड़े जख्म के निशान हैं, मेडिकल जांच के बाद उसे पटना के जू भेज दिया जाएगा. 


आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों से वन विभाग की टीम इस बाघिन को पकड़ने में जुटी थी. करीब एक सप्ताह पहले इस आदमखोर बाघिन ने एक दम्पति को अपना निशाना बनाया था. इन घटनाओं की पहचान भी बाघिन के फुटप्रिंट से की गई थी.