सेंट्रल बैंक ब्रांच से जालसाज गिरफ्तार, महिला से रुपए ठगने की कर रहा था कोशिश

सेंट्रल बैंक ब्रांच से जालसाज गिरफ्तार, महिला से रुपए ठगने की कर रहा था कोशिश

BAGHA: बगहा के रामनगर इलाके से पुलिस ने बैंक में ग्राहकों से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका एक साथी चकमा देकर बैंक से फरार होने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार आरोपी केसरिया इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

ब्रांच मैनेजर के मुताबिक गिरफ्तार ठग एक महिला से बैंक का फॉर्म भरने के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहा था. महिला की शिकायत पर बैंक के गार्ड ने आरोपी को पकड़कर मैनेजर के हवाले कर दिया. इस दौरान आरोपी का एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया. बाद में बैंक मैनेजर ने युवक से पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि फरार जालसाज महिला से रुपए मांगने की कोशिश कर रहा था जिसकी शिकायत महिला ने ब्रांच मैनेजर से की. महिला की शिकायत के बाद ब्रांच मैनेजर ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया जहां उससे पूछताछ की जा रही है.