सिपाही भर्ती : 8 मार्च को हो सकती है दूसरे चरण की परीक्षा, पुख्ता इंतजाम में जुट गया केंद्रीय चयन पर्षद

सिपाही भर्ती : 8 मार्च को हो सकती है दूसरे चरण की परीक्षा, पुख्ता इंतजाम में जुट गया केंद्रीय चयन पर्षद

PATNA : बिहार में सिपाही बहाली के लिए लिखित परीक्षा का दूसरा चरण 8 मार्च को हो सकता है. जिसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद पूरी तैयारी में जुट गया है. 

मंगलवार को केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष केएस द्विवेदी की गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ बैठक हुई, जिसमें नई डेट पर अंतरिम सहमति बन गई है. इस बाबत डीएम को पत्र लिखकर केएस द्विवेदी ने पुख्ता इंतजाम का प्रस्ताव मांगा है. 

इसके पहले 20 जनवरी को होने वाली सिपाही बहाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने परीक्षा को अपरिहार्य कारणवश स्थगित करने का आदेश दिया था. 20 जनवरी को दो पारियों में सिपाही बहाली के लिए लिखित परीक्षा ली जानी थी.

पहले चरण की सिपाही बहाली परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियां देखने को मिली थी.कई परीक्षा केंद्रों पर मुन्ना भाई परीक्षा में गड़बड़ी करते पकड़े गए थे.कड़ाके की ठंड के बीच छात्रों को आवागमन में परेशानी का भी सामना करना पड़ा था.