700 प्रवासी मजदूर बस से पहुंचे सुपौल, सरकार के दावे को बताया खोखला

700 प्रवासी मजदूर बस से पहुंचे सुपौल, सरकार के दावे को बताया खोखला

SUPAUL : राजस्थान के जयपुर से 15 बसों में सवार होकर 700 प्रवासी मजदूर सुपौल पहुंचे, जंहा बीरपुर राजकीय 10 +2 उच्च विद्यालय प्रांगण में सभी की  स्कैनिंग की गई और उसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. 

घर लौटे प्रवासी मजदूरों ने सरकार के दावे को झूठा करार देते हुए बताया कि वो प्रत्येक व्यक्ति साढ़े 4 हजार रूपये बतौर किराया देकर प्राइवेट बसों से घर पहुंचे है. जबकि कई मजदुर पैदल और साईकिल से आने की बात कह रहे  है. वहीं सभी मजदूरों को बीरपुर हाई स्कुल से क्वारेंटाइन सेंटर में भेजे जाने के लिए गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया. 


सभी मजदूरों को गाड़ी में भरकर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया.  वहीं मजदूरों ने राज्य सरकार के उस दावे को झूठा करार दिया है कि उनलोगों को सरकारी व्यवस्था यहां ले कर आयी है. मजदूरों का कहना है कि वे लोग साढ़े 4 हजार रूपये प्रति शख्स देकर बस जयपुर से सुपौल पहुंचे हैं.