66वीं BPSC अलर्ट : जानिए कब से कब तक कर पाएंगे आवेदन

66वीं BPSC अलर्ट : जानिए कब से कब तक कर पाएंगे आवेदन

PATNA : 66 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख घोषित कर दी गई है. 28 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर तक  अभ्यर्थी 66 वीं बीपीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. बीपीएससी की तरफ से 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा में 34 डीएसपी सहित कुल 562 पदों की बहाली के लिए आवेदन मांगा गया है.

 27 दिसंबर परीक्षा की संभावित तिथि है. इस परीक्षा में 14 सेवाओं के लिए कुल 562 रिक्तियां अब तक बीपीएससी को प्राप्त हुई है, जिसमें से 329 आरक्षित और 233 सामान्य श्रेणी के पद हैं. महिलाओं के लिए क्षैतिज रूप से कुल 169  पद आरक्षित है. 



हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा में शामिल होने के लिए अवसरों की सीमा लागू नहीं रहेगी और उम्र सीमा पहले की तरह ही सामान्य वर्ग के लिए 37 साल, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 , एससी और एसटी के लिए 42 साल होगी. वहीं सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए भी उम्र सीमा 40 वर्ष है.